भाजपा IT सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ FIR, राहुल गांधी पर की थी टिप्पणी

0
74

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट के लिए बुधवार को बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. कांग्रेस नेता रमेश बाबू की शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 ए, 120 बी, 505 (2), 34 के तहत मालवीय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियंक खड़गे ने भी बीते 19 जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण के वीडियो से कथित छेड़छाड़ के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष अरुण सूद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद खड़गे ने कहा, ‘भाजपा को देश का क़ानून, संविधान का पालन करने में दिक़्क़त है और अगर हम उस कानून का पालन करें तो उनको उससे भी दिक्कत है. भाजपा बताए कि एएफआईआर में कौन सा हिस्सा दुर्भावनापूर्ण इरादे से दर्ज हुआ है. उस वीडियो का निर्माता और झूठ फैलाने वाला व्यक्ति कौन है? एफआईआर दर्ज होने में 1 हफ्ते का वक्त लगा है. अगर उनको परेशानी है, तो वे कोर्ट जाएं.

यहां देखें VIDEO देखhttps://twitter.com/amitmalviya/status/1669903353336451072?t=ORL9YAVr_h2_0BBapO41cw&s=19

खड़गे ने आरोप लगाया कि वीडियो कांग्रेस और उसके नेताओं को ‘राष्ट्र-विरोधी तत्वों’ के रूप में पेश करता है. मंत्री ने अपनी शिकायत में कहा कि वीडियो में राहुल गांधी के भाषणों को छेड़छाड़ करके पेश किया गया है. उन्होंने दावा किया, ‘अपमानजनक चित्रण निस्संदेह विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच नफरत पैदा करेगा और सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देगा.’

जिस वीडियो पर सवाल खड़ा किया गया है, उसे मालवीय ने 17 जून को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया था. मालवीय ने उसी वीडियो को अगले दिन हिंदी उपशीर्षक ‘राहुल गांधी विदेशी ताक़तों का मोहरा?’ के साथ दोबारा साझा किया था.