दिव्यांग ने पैर के अंगूठे से फडणवीस को तिलक लगाया, आरती उतारी

0
127

महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को जलगांव में थे। वे यहां दीपस्तंभ फाउंडेशन के कार्यक्रम में आए थे।इस दौरान एक दिव्यांग लड़की ने अपने पैर के अंगूठे से उनके माथे पर तिलक लगाया और आरती उतारी। लड़की के दोनों हाथ नहीं थे।

फडणवीस अपने स्वागत से भावुक हो गए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया- बहन, तुम्हारी मुस्कान और चेहरे की चमक बता रही है कि तुम खुद में कितनी मजबूत हो। फडणवीस ने आगे लिखा- तुम्हे किसी के सहानभूति की जरूरत नहीं, किसी के दया की जरूरत नहीं, कोई तुम्हे क्या हराएगा। तेरी हर लड़ाई में हम तेरे साथ हैं।

फडणवीस बोले- जीवन में ऐसे पल आंखों को नम कर देते हैं देवेंद्र फडणवीस ने ट्विटर पर इस घटना के बारे में बताया।उन्होंने लिखा- आज तक कई माताओं-बहनों ने आशीर्वाद स्वरूप आरती की, तिलक लगाया। आज भी उसी भावना के साथ एक अंगूठा मेरे माथे पर तिलक लगाने के लिए पहुंचा… पर इस बार ये हाथ का नहीं पांव का अंगूठा था।

जीवन में आने वाले ऐसे क्षण झकझोर देते हैं, आँखों को नम कर देते हैं, पर सिर्फ कुछ पल के लिए। क्योंकि इस बहन ने जब मेरे माथे पर अपने पैर के अंगूठे से तिलक लगाया, जब उसने उन्हीं अंगूठों से आरती उतारी तो उसके चेहरे की मुस्कान और आँखों की चमक में साफ नजर आ रहा था कि वो कह रहीं हैं कि कोई मुझे क्या हराएगा। मुझे किसी के सहानभूति की जरूरत नहीं, किसी के दया की जरूरत नहीं, मैं खुद मजबूत हूं। उसको देखकर मैंने सिर्फ इतना ही कहा कि बहन, तेरी हर लड़ाई में हम तेरे साथ हैं।