एक ही दिन में 12 हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, हुई इतनी मौतें…

0
122

कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। लेकिन पीछे कुछ समय से केवल मामलों में बढ़त दिल्ली जा रही है। इस बीच आज सामने आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना के मामलों में काफी बड़ा उछाल आया है। बताते चलें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है। ये आंकड़े काफी परेशान करने वाले आंकड़े हैं। सरकार इनको देख काफी परेशान है। माना जा रहा है कि अगर मामलों में इस तरह से ही उछाल आता रहेगा तो भारत में फिर एक बार प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 12,213 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही इस दौरान 11 लोगों की मौत भी हुई। जिसके चलते देश भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5 लाख 25 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, अगर बात करें कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की तो पिछले 24 घंटों में 7,624 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिसके चलते ये आंकड़ा 4,26,74,712 पर पहुंच गया है।

images 27 10

मौजूदा समय में देश में कोरोना के केवल 58,215 मामले मौजूद हैं। ये संख्या भी पिछले कुछ दिनों में तेजी के साथ बढ़ी है। गोरतलब हैं कि रिकवरी दर वर्तमान में 98.65% है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,19,419 टेस्ट किए गए हैं। जबकि अब तक 85.63 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वालें दिनों में कोरोना के मामलों में और बढ़त हो सकती है।