EC के फैसले से राजनीतिक दलों को राहत, गाइडलाइन जारी कर दी…

0
79

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट को देखते हुए चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला किया है। बता दें कि पहले कोरोना के कहर को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन अब जब कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं तो चुनाव आयोग ने अपना फैसला वापस ले लिया है। यानी अब राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार करने की अनुमति मिल गई है। हालांकि इसके लिए चुनाव आयोग ने गाइडलाइन भी जारी की है।

खबर के अनुसार चुनाव आयोग ने अब चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक पार्टियों को पदयात्रा निकालने की छूट दे दी है। इसके लिए समय सीमा भी रखी गई है। कोरोना के मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। चुनाव आयोग के फैसला लेने के बाद चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि “अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही चुनाव प्रचार प्रतिबंधित रहेगा। यह पहले रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक था। राजनीतिक दलों औरउम्मीदवार अब सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार कर सकेंगे। हालांकि इस दौरान उन्होंने कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल और अन्य शर्तों का पूरी तरह पालन करना होगा।”

चुनाव आयोग के फैसले के अनुसार उम्मीदवारों को रैली औऱ जनसभा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण में मतदान हो चुका है। सोमवार 14 फरवरी को दूसरे चरण में भी मतदान होना है। सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि 14 फरवरी को उत्तराखंड में 70 सीटों और गोवा में 40 सीटों पर मतदान होगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।