कल से शुरू हो रहा DSF का फुटबॉल टूर्नामेंट, युवाओं की प्रतिभा को मिलेगा मंच

0
80

मुंबई: देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन (डीएसएफ) फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रही है। फुटबॉल टूर्नामेंट 19, 20 और 21 अगस्त को एग्नेल्स फुटबॉल ग्राउंड वाशी नवी मुंबई में खेला जाएगा। फाउंडेशन उत्तराखंड के लोगों के लिए कई तरह के आयोजन करती रहती है। यह भी उसी तरह का एक आयोजन है।

इसका लक्ष्य मुंबई में रह रहे उत्तराखंड के फुटबॉलरों की प्रतिभा को एक मंच देना का है, जिससे उत्तराखंड के फुटबॉलर अपनी पहचान बना सकें। फेडरेशन का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा।

उनको अब तक जो मंच और पहचान नहीं मिल पाई थी, इस फुटबॉल टूर्नामेंट के जरिए मिल पाएगी, जिससे उनको भविष्य के लिए भी तैयारी करने का अवसर मिलेगा। युवाओं में टैलेंट तो है, लेकिन कई युवाओं को अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिलता है। यह आयोजन उनको वह मौका देगा।