आयुष्मान खुराना एक बार फिर से दिल का टेलीफोन बजाने के लिए जल्द ही स्क्रीन पर दस्तक देने वाले हैं। वह ‘ड्रीम गर्ल-2’ के साथ एक बार फिर से सिनेमाघरों में लौट रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार फैंस को अनन्या पांडे की जोड़ी देखने को मिलेगी।
एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। जिसकी जानकारी दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने अपने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी थी। ड्रीम गर्ल 2 के एडवांस बुकिंग कलेक्शन के साथ ही आयुष्मान खुराना ने भी धर्मेंद्र की राह पकड़ ली है और पहले दिन ही उनकी फिल्म की धड़ाधड़ टिकट बिकी है।
पठान-आदिपुरुष और गदर 2 की तरह ही ड्रीम गर्ल 2 की एडवांस बुकिंग की शुरुआत भी काफी अच्छी हुई है। सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन ही आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की कॉमेडी ड्रामा फिल्म की लगभग पूरे देशभर में 8477 के करीब टिकट बिक चुकी है।
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘ड्रीम गर्ल-2’ ने पहले दिन की टिकट बिक्री में नेशनल चेन में करीबन 10.06 करोड़ की टोटल कमाई कर ली है, जिसमें छह लाख के करीब मुंबई, एक लाख के करीब पुणे, 49 हजार के करीब बेंगलुरु, 1.2 लाख के करीब हैदराबाद में फिल्म की टिकट से टोटल कलेक्शन हुआ है।
ड्रीम गर्ल 2 से आयुष्मान खुराना का जब पहला पोस्टर सामने आया था, तब ही फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई थी। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज को अब भी चार दिन बाकी है। जिस तरह से फिल्म की एडवांस बुकिंग जिस तरह से शुरू हुई है, अगर उस तरह से ही चलती है, तो ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि ये फिल्म डबल डिजिट से ओपनिंग कर सकती है।
आयुष्मान खुराना का पूजा का किरदार ‘ड्रीम गर्ल’ सीरीज में दर्शकों को काफी पसंद आता है। पहले पार्ट में तो सिर्फ उन्होंने लड़की की आवाज निकाल कर लोगों को एंटरटेन किया, लेकिन दूसरे पार्ट में वह खुद लड़की बने हुए नजर आ रहे हैं। अब ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कॉमेडी का लेबल इस बार कितना बड़ा और मजेदार होने वाला है। मूवी को ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बता दें कि आने वाले 25 अगस्त को ‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।