डिजिटल तरीके से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, पीएम मोदी ने दिया बयान

0
274

कोरो’ना काल के दौरान आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बिना लोगों के एक जगह पर जमा हुए डिजिटल मीडिया के जरिए मनाया जा रहा है। ऐसे में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी देशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देता हूं और साथ ही कहां कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक ऐसा दिन है जिसमें सब लोग एक साथ मिल कर रहते है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर घर के सभी लोग बच्चा, बड़ा, बुजर्ग मिल कर साथ में योगा करते है। पीएम ने कहा कि ये विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है और इससे घर में एक नई ऊर्जा पैदा होती है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि covid 19 हमारे रेस्पि’रेट्री सि’स्टम पर हम’ला कर उनको कम’जोर बनता है। ऐसे में इसको मजबूत करने के लिए प्राणायाम से हमें अधिक मदद मिलती है। प्रधान मंत्री मोदी ने लोगों से अपी’ल की और कहा कि आप सभी लोग इसको अपनी रोज़ाना की ज़िन्दगी में शामिल करे और साथ ही साथ दूसरी प्राणायाम के तरीकों को भी सीखने को कहा और उनको सिद्ध करने को कहा। स्वामी विवेकानन्द की बातों का हवाला देते हुए पीएम ने कहा कि “एक आदर्श व्यक्ति वो है जो नितांत निर्जन में भी क्रियाशील रहता है और अत्यधिक गतिशीलता में भी सम्पूर्ण शांति का अनुभव करता है। किसी भी व्यक्ति के लिए ये एक बहुत बड़ी क्षमता होती है। योग का साधक कभी संक’ट में धैर्य नहीं खोता है। योग का अर्थ ही है- ‘समत्वम् योग उच्यते’ अर्थात, अनुकूलता-प्रतिकूलता, सफलता-विफलता, सुख-संक’ट, हर परिस्थिति में समान रहने, अडिग रहने का नाम ही योग है।”
images 95
बता दें कि दुनिया भर में पहली बार योग दिवस 21 जून 2015 में मनाया गया था और तबसे ही अब पूरे विश्व में हर साल मनाया जाता है। हालाकि ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस मौके को डिजिटल तरीके से मनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 11 दिसंबर 2014 में घोषणा की गई थी कि 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाएगा। डिजिटल तरीके से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मनाने के मौके पर मंत्रालय के कहा कि “कोविड-19 के कारण मौजूदा वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति के चलते इस साल ऐसे समारोहों पर ध्यान कम है और इस पर ज्यादा है कि लोग अपने पूरे परिवार के साथ अपने-अपने घरों में योग करें।

आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सुबह 6:30 बजे टेलीविजन पर प्रधान मंत्री द्वारा दिया गया संदेश दिखाया जाएगा। बता दें कि मंत्रालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा एक प्रतियोगिता रखी गई थी जिसका नाम ‘माय ला’इफ-माय योग’ था। जिसके जरिए लोगों में योग के बारे में जागरूकता फैलाने और इसके लिए लोगों को प्रेरित करने की शुरुआत करदी है। बता दें कि प्रधान मंत्री द्वारा रखी गई इस प्रतियोगिता को 31 मई से शुरू किया गया था और आज इसका आखरी दिन था। भारतीय प्रतियोगियों के लिए हर श्रेणी में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले को क्रमश: एक लाख रुपये, 50,000 रुपये और 25,000 रुपये का इनाम रखा गया। वहीं वैश्विक स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतियोगी को क्रमश: 2,500 डॉलर, 1,500 डॉलर और 1,000 डॉलर के साथ ही एक ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिया जाएगा।