देश में थमा कोरोना का कहर, एक दिन में सामने आए 60 हजार मामले, एक्टिव केस भी हुए कम…

0
82

देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आने से लोगों को राहत पहुंची है। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई लेकिन अब धीरे धीरे फिर सब नॉर्मल होता जा रहा है। देश में अब हर रोज़ 60 हजार के आस पास कोरोना के मरीजों की पुष्टि हो रही है। जो की मई के आंकड़ों से काफी ज्यादा कम हैं। बता दें कि बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 60,753 नए मामले दर्ज किए गए हैं। खबर है कि अब देश में वायरस को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो आज देश में लगातार 37वें दिन कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा संक्रमित होने वाले मरीजों से ज्यादा रहा है।

बता दें कि बीते 24 घंटों में 1,647 मरीजों की मौत होने के बाद इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,85,137 हो गई है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई है। जिसके मुताबिक बीते 24 घंटों में देश भर में 97,743 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं। जिसके बाद अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी घट गई है। अब देश में केवल 7,60,019 ही एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च का कहना है कि देश में बीते दिन 19 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं।
images 19 1
इस समय देश भर में वैक्सीन का मुद्दा भी चर्चा में हैं। सरकार जल्द से जल्द सभी देश वासियों का टीकाकरण करवाने की कोशिशों में जुटी हुई है। बता दें कि देश में टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है। इस चरण में देश के 18 साल से 44 साल के नागरिकों के टीका लगाया जा रहा है। अब सरकार ने टीकाकरण अभियान तेज करने का फैसला लिया है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक 27,23,88,783 टीके लगाए जा चुके हैं।