दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच चल रही इस सियासी लड़ाई में भाजपा लगातार आप पर हावी हो रही है। भाजपा लगातार कुछ ऐसा कर रही है, जिससे आम आदमी पार्टी को मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शराब नीति को लेकर आम आदमी पार्टी को लगातार घेरा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने आप की एक और परेशानी बढ़ा दी है। खबरों के अनुसार अब ईडी ने शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है और 30 जगहों पर छापेमारी भी शुरू कर है। हालांकि अभी तक इन 30 जगहों का खुलासा नहीं हो पाया है।
लेकिन ये खबर पक्की है कि अब तक इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर छापामारी शुरू नहीं की गई है। भाजपा एक दिन आम आदमी पार्टी पर तरह तरह के आरोप लगा रही है। शराब नीति को लेकर तो आम आदमी पार्टी को लगातार घेरा जा रहा है। बताते चले कि ये नीति पहले ही वापस ली जा चुकी है। लेकिन भाजपा फिर भी इस नीति को लेकर ही पार्टी पर हमलावार है। सोमवार को बीजेपी ने एक स्टिंग जारी करके केजरीवाल के ऊपर निशाना साधा था।
बीजेपी प्रवक्ता, संबित पात्रा ने कहा था कि “स्टिंग मास्टर का ही स्टिंग हो गया, घोटाले के एक आरोपी के पिता ने खोल दी पोल।” इसके बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका जवाब दिया और बीजेपी पर हावी हो गए। उन्होंने कहा कि “बीजेपी बहुत दिन से चिल्ला रही है कि घपला हो गया। कभी कहते हैं 1300 करोड रुपए, कभी 8,000 करोड़ रुपये, कभी 500, कभी 144 करोड़, कभी 30 करोड़. फिर सीबीआई से FIR कराई तो सीबीआई ने ढूंढ-ढूंढ कर दूर से कहीं से खींच कर दो कंपनी के बीच में हो रही वाइट डीलिंग को जबरदस्ती मेरे ऊपर थोपने की कोशिश की। वह भी सूत्रों के हवाले से। उसके आधार पर मेरे घर पर छापा डलवा दिया, उसमें कुछ नहीं मिला।”