अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल जुटे हुए हैं। ऐसे में भाजपा भला कैसे पीछे रह जाती। चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज भाजपा ने करीब 2 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक शुरू की है। बता दें कि साल 2019 के बाद से ये बैठक नहीं हुई है। लेकिन चुनाव के नज़दीक आते ही भाजपा ने आज इस बैठक को NDMC सेंटर में अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक ये बैठक सुबह 10 बजे से जारी है और शाम 4 बजे तक लगातार चलती रहेगी। गौरतलब हैं कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस अहम बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। बता दें कि इस दौरान बैठक में कोरोना की लड़ाई सफलतापूर्वक लड़ने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की गई। 100 करोड़ COVID 19 टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने पर भाजपा अध्यक्षों द्वारा पीएम मोदी को सम्मानित किया गया। बैठक में भाजपा अध्यक्ष नड्डा समेत राष्ट्रीय कार्यसमिति के 124 सदस्य व्यक्तिगत रूप से शामिल हुए। अगली साल होने वाले विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए बहुत जरूरी हैं। क्योंकि 5 राज्यों में 4 राज्यों में भाजपा की सरकार है। अगर इन राज्यों में से एक भी राज्य में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा तो भाजपा के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।
बता दें कि अगली साल उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में चुनाव होने हैं। जिसमें से पंजाब छोड़ बाकी चारों राज्यों में भाजपा की सरकार है। चार में से अगर एक भी राज्य में बीजेपी को झटका लगता है तो इसका असर 2024 के लोकसभा आम चुनावों पर पड़ सकता है। कार्यक्रम स्थल भाजपा के झंडों और प्रधानमंत्री मोदी व नड्डा सहित अन्य नेताओं के पोस्टरों से पटा पड़ा है। ऐसे ही कुछ पोस्टरों में पीएम मोदी को ‘विश्व प्रिय’ नेता बताया गया है।