दिल्ली विधानसभा की तारीख़ का हुआ ऐ’लान, आप और भाजपा में कड़ी ट’क्कर

0
355
Chief Election Commissioner

2020 के बहुप्रतीक्षित दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐ’लान हो गया है। ये चुनाव एक ही चर’ण में होगा और इसकी तारीख़ तय की गयी है 8 फरवरी। मतदान के बाद 11 फरवरी को नतीजे घो’षित कर दिए जाएंगे। ये घो’षणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि ‘‘चुनाव के लिए अधिसू’चना मंगलवार, 14 जनवरी को जारी की जाएगी। नामां’कन दाखिल करने की अंति’म तिथि मंगलवार 21 जनवरी होगी। नामांकन पत्रों की छं’टनी बुधवार 22 जनवरी को होगी साथ ही नामां’कन वा’पसी की अंतिम तिथि शुक्रवार 24 जनवरी रखी गई है.।

आपको बता दें दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों में से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसू’चित जा’ति के लिये आर’क्षित हैं। अरोड़ा ने बताया कि “दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न कानून अनुपा’लन एजें’सियों के साथ व्यापक च’र्चा की गई है जिसमें सुर’क्षा से जुड़े आयाम भी शामिल हैं। चुनाव तारीख़ की घोष’णा के बाद ही आदर्श चुनाव आचार संहि’ता ला’गू हो जाएगी।”

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणवीर सिंह के अनुसार पिछले साल मई में हुए चुनावों के मुक़ाबले अभी होने वाले चुनावों में 3,75,000 मतदाताओं में बढ़ोतरी के साथ अब दिल्ली में कुल 1,46,92,136 मतदाता हैं। इनमें पुरुष म’तदाताओं की संख्या 80,55,686 है, जबकि 66,35,635 महिला म’तदाता हैं, 815 मतदाता थर्ड जेंड’र के और NRI मतदाता 489 हैं। दिल्ली के कुल म’तदाताओं में से 2,08,883 मतदाता 18 से 19 साल के बीच हैं और ये पहली बार म’ताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

देखा जाए तो दिल्ली का ये चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है जहाँ अभी स’त्ता में मौजूद आम आदमी पार्टी अपनी सीट वापस पाने के लिए चुनाव ल’ड़ रही है वहीं भाजपा और कांग्रेस इस सीट को अपने नाम करना चाहते हैं। पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा और उन्होंने 70 में से 67 सीटों को अपने नाम किया, बाक़ी सीटें भाजपा के हाथ लगी और कांग्रेस का खाता ही नहीं खुल पाया था।