ट्विंकल खन्ना ने JNU हिं’सा पर कही बड़ी बात, वाय’रल हुआ ट्वीट

0
681
Twinkle Khanna

JNU पर जैसे कल शाम हिं’सा हुई हर संवे’दनशील इंसान इससे द’हल भी उठा है और उसके मन में ग़ु’स्सा भी बढ़ गया है। इस मामले पर विरो’ध दर्ज करती कई प्रतिक्रि’याएँ सोशल मीडिया में आ रही हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी इस मामले में विरो’ध दर्ज करते हुए ट्वीट किया है। ट्विंकल खन्ना ने मुंबई के एक चर्चित न्यूज़ पेपर की फ़ोटो लगायी है जिसमें JNU में हिं’सा करने वाले लोगों की तस्वीर के साथ लिखा है, “वो यहाँ हैं, कल AMU था, आज JNU है और कल आप होंगे”

इस तस्वीर के साथ ट्विंकल ने लिखा है “भारत, जहाँ गायों को छात्रों से ज्यादा सुर’क्षा प्राप्त है। यह वह देश है जिसने ड’र में जीने से इनकार कर दिया है। आप हिं’सा करके लोगों को द’बा नहीं सकते और ज्यादा विरो’ध होगा, प्रद’र्शन ज्यादा होंगे, सड़कों पर ज्यादा लोग उतरेंगे” ट्विंकल खन्ना ने जामि’या मामले में भी अपना विरो’ध दर्ज करवाया था। वो हर मामले में अपनी बेबा’क़ राय सामने रखती हैं।

लोगों ने ट्विंकल के ट्वीट को काफ़ी पसंद किया है वहीं कई लोगों ने उन्हें उनके पति अक्षय कुमार को लेकर ट्रो’ल करने की भी कोशिश की है। कुछ ने उन्हें कहा कि वो अपने पति को तला’क़ दे दें। बता दें कि अक्षय कुमार इस तरह के किसी भी मामले पर अपनी कोई भी राय रखने से बचते हैं और सरकार का प’क्ष लेते नज़र आते हैं जबकि ट्विंकल सही को सही और ग़ल’त को ग़ल’त कहने में हिचकि’चाती नहीं।