CSK की जीत के बाद वायरल हुआ धोनी की पत्नी साक्षी का वीडियो, स्टेडियम में ही किया…

0
132

जैसा की सभी को पता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) समाप्त हो चुका है। इसका आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हुआ। ये मुकाबला काफी शानदार रहा। मैच में टॉस जीतकर केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। मैच की शानदार शुरुआत करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को 193 रनों का टारगेट दिया। जिसका पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने केवल 165 रन बनाए। जिसके चलते चेन्नई ने 27 रनों से जीत हासिल कर चौथी मर्तबा आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया।

बता दें कि इस मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) और उनकी बेटी भी मैदान में मौजूद थीं। चेन्नई की जीत की खुशी इतनी ज्यादा थी कि मैदान में साक्षी को भी झूमता हुआ देखा गया। जीत की खुशी में बाकी लोगों के साथ साक्षी भी नाचने लगीं। इस खूबसूरत मंजर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं।
images 6 3
बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले साल 2010, 2011 और 2018 में भी चेन्नई ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था और इस साल भी कमाल करते हुए चेन्नई ने एक बार फिर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। इस फाइनल मुकाबले में फाफ डु प्लेसी ने कमाल की बल्लेबाजी की और 86 रन बनाए। इनके अलावा मोईन अली और रोबिन उथप्पा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं दूसरी ओर कोलकाता की काफी अच्छी शुरुआत हुई। केकेआर की ओर से शुभमन गिल (51) और वेंकटेश अय्यर (50) रन की पारी खेली। लेकिन इन दो बल्लेबाजों के बाद सभी खिलाड़ी धीरे धीरे अपने विकेट गवाते गए। जिसके कारण केकेआर को हार का सामना करना पड़ा।