नई दिल्ली. को’रोना वायरस से लड़ने के लिए दुनिया की सभी सरकारें अपनी तरह से कोशिशें कर रही हैं लेकिन ये संकट अभी कम होता नहीं दिख रहा है.भारत में इसके संक्रमित लोगों की संख्या रोज़ बढ़ रही है. अब ख़बर है कि भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा(Sambit Patra) में कोरो’ना वायरस के ल’क्षण पाए गए हैं. पात्रा में कोरो’ना के लक्ष’ण पाए जाने के बाद उन्हें गुरूग्राम के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ख़बर है कि जुमेरात के रोज़ उन्हें मेदान्ता में दाख़िल किया गया था. भाजपा नेता को कोविड-19 के लक्ष’ण सामने आए थे. संबित पात्रा लगातार टीवी कार्यक्रम में भाजपा की ओर से शामिल होते हैं. वो अपनी पार्टी का पक्ष तेज़-तर्रार तरह से रखने के लिए जाने जाते हैं. हालाँकि कई बार उनकी ग़लत तथ्य पेश करने के लिए आलोचना भी होती है. संबित पात्रा सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय रहते हैं. उन्होंने जुमेरात को भी कई ट्वीट किये.
आपको बता दें कि भारत में कोरो’ना का आँकड़ा हर रोज़ बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 1,58,897 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 86,520 सक्रिय मामले हैं वहीं ठीक होने वालों की संख्या 67,826 है जबकि जिन लोगों ने को’रोना से अपनी जान गवा दी उनकी संख्या 4,540 है. सरकार ने कोरो’ना वायरस को रोकने के लिए लॉक डाउन कर रखा है. लॉक डाउन की वजह से अर्थव्यवस्था में भी काफ़ी गिरा’वट आ गई है. सरकार इसीलिए सिस्टेमेटिक तरह से लॉक डाउन खोलने की योजना बना रही है.सरकार की कोशिश ये है कि लॉक डाउन को ऐसे खोला जाए कि बीमारी को भी पूरी तरह से रोका जा सके.