कोरोना वायरस के बाद अब मंडरा रहा है जीका वायरस का खतरा, यूपी में सामने आया पहला मामला…

0
121

दुनिया भर में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। बीते 2 सालों से लोग कोरोना वायरस से परेशान हैं। वहीं अब लोगों की परेशानी बढ़ने के लिए जीका वायरस (Zika virus) भी मैदान में कदम रख दिया है। हालांकि जीका वायरस कोरोना की तरह ताकतवर नहीं लेकिन फिर भी ये वायरस लोगों के लिए मुसीबातें खड़ी कर सकता है। बता दें कि ये वायरस सबसे पहले बंदरों में पाया गया था। जिसके बाद साल 1952 में सबसे पहला इंसान इससे संक्रमित पाया गया। जानकारी के मुताबिक ये वायरस मच्छरों के जरिए फैलता है। लेकिन खास बात तो ये है कि ये वायरस मुख्यत एडीज प्रजाति के संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है।

गौरतलब हैं कि इस साल की शुरुआत में केरल में जीका वायरस (Zika virus) के 14 मामले सामने आए थे। जिसके बाद राज्य सरकार ने बाकी और राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया था। बता दें कि इस वायरस का अब पहला मामला उत्तर प्रदेश में भी देखा गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार को यूपी के कानपुर में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक वारंट ऑफिसर जीका वायरस (Zika virus) से संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद यूपी सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। सिर्फ इतना ही भी बल्कि इस शख्स के संपर्क में आए 22 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
images 1 9
जीका वायरस का खतरा सबसे ज्यादा उन लोगों को होता है, जो जीका वायरस संक्रमण वाले इलाकों में यात्रा करते हैं। ये वायरस सिर्फ मच्छर के काटने से नहीं फैलता। बता दें कि दो लोगों के शारीरिक संबंध बनाने से भी जीका वायरस फैलता है। शारीरिक संबंध बनाने वालों में से अगर एक भी पार्टनर वायरस से संक्रमित होता है तो दूसरा पार्टनर भी वायरस से संक्रमित हो सकता है। जीका वायरस मुखमैथुन और गुदामैथुन से भी फैल सकता है। इतना ही नहीं बल्कि संक्रमित गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे अजन्मे बच्चे को भी जीका वायरस होने का खतरा होता है।