काेरोना वाय’रस के बढ़ते क’हर के दौरान आई राहत की यह खबर..

0
524

काेरोना वाय’रस के बढ़ते कहर से जहां लोगों के दिल में खौ’फ है वहीं इससे जुड़ी एक अच्छी खबर भी अाई है। आगरा में इस खौफ’नाक वाय’रस से एक शख्स ने जीत हासिल की है। शनिवा’र को आगरा की ताजनगरी में सबसे पहले संक्रमित पाए गए जूता कारोबारी परिवा’र के सदस्‍यों की घर वापसी हो गई है। कोरोना वाय’रस से जंग जीत कर लौटने पर परिवा’र के साथ साथ पूरे शहर में खुशी का माहौल है। बता दें कि अगर शहर के पॉश इलाके में रहने वाला जूता कारोबारी इटली घूम कर आया था। दो मार्च को कोरोना की पुष्टि हुई थी, एक साथ परिवा’र के पांच सदस्‍यों में संक्रमण पाया गया था। जिससे पूरे देश में खौ’फ का माहौल हो गया।

लेकिन शनिवा’र को आगरा का ही एक परिवार उजाले की किर’ण बन कर सामने आया है। जूता कारोबारी भाइयों की मां, एक भाई, उनकी पत्‍नी और बेटी ये चार लोग स्‍वस्‍थ होकर आगरा लौट आए हैं। अभी दिल्‍ली में एक भाई व उनका बेटा का इलाज चल रहा है। साथ ही इनकी फैक्‍ट्री के मैनेजर एवं उनकी पत्‍नी का भी दिल्‍ली में ही उपचार हो रहा है। इस पूरे परिवा’र के सही हो कर लौटने पर पूरे शहर में खुशियां मनाई जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किए हैं और यह खबर बहुत वाय’रल हो रही है।

इस परिवा’र ने अपनी आपबीती बताते हुए दो मार्च से लेकर 15 मार्च तक सफर लोगों के साथ शेयर किया। उन्होंने कहा कि परिवा’र के सदस्‍यों के साथ सेनेटाइजर और मास्‍क थे। वाय’रस से बचने के बाद इस परिवा’र ने ईश्‍वर का शुक्रिया और बचाव के लिए वे भी दूसरे नागरिकों से अनुरो’ध कर रहे हैं। यह वाय’रस है। कितना खतर’नाक है, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है। अच्‍छा यही है कि अपने बचाव का इंतजाम रखें और अफवाहों की बजाय जागरूक रहें। बता दें कि आगरा में काेरोना का यह पहला केस सामने आने के बाद से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीमें इनके घर की लगातार मॉनीटरिंग कर रही थीं। सेनेटाइज कराने के साथ ही इस पूरे इलाके में नगर निगम ने फॉगिंग और एंटी लार्वा स्‍प्रे कराया था।