देश में कोरोना का खतरा तेज़ी से बढ़ रहा है। ऐसे में कई राज्य सरकार अपनी अपनी तरह से राज्य की भलाई के लिए फैसले ले रही हैं। हाल ही में बिहार सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके चलते अब राज्य में लाभुक जन वितरण प्रणाली से अनाज लेने में पॉश मशीन पर अंगूठा नहीं लगाना पड़ेगा। सिर्फ आंखों को स्कैन कर के ही ये काम हो जाएगा। नीतीश सरकार ने कोरोना को मद्देनजर रखते हुए ये फैसला लिया है। बिहार सरकार का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित है और वो यहां अनाज लेने आता है और पॉश मशीन पर अंगूठा लगा कर अनाज लेता है तो दूसरे लोग भी संक्रमित हो जाएंगे।
इसको मद्देनजर रखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि अब आंखों के जरिए उनकी पहचान की जाएगी और उनको अनाज मुहैया कराया जाएगा। खाद्य आपूर्ति विभाग ने बताया कि आंखों के स्कैन कराने से संक्रमण का ख़तरा नहीं होता है और बायोमीट्रिक तरीके से सत्यापन भी हो जाता है। राज्य में इस आदेश को जारी कर दिया गया है और सभी दुकानों ये तकनीक जल्द से जल्द अपनाने को कहा गया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान दुकानों के मालिक को भी एक आदेश जारी किया गया है।
इस आदेश के चलते दुकान के मालिक को इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि दुकान में काम करने वाले सभी लोग मास्क लगाएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। लोगों को राहत देते हुए सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने बताया है कि मई और जून के महीने में सरकार लोगों को फ्री अनाज मुहैया कराएगी। ये अनाज भी जन वितरण प्रणाली के दुकानों से ही मिलेगा।