कोरोना की दूसरी लहर ने मचाई तबाही, मरीजों का इलाज कर रहे इतने डॉक्टरों की हुई मौत..

0
78

कोरोना वायरस की इस दूसरी लहर के बीच लाखों लोगों की मौत हुई है। इस दौरान फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकार, राजनीति से जुड़े नेता और कई बड़े लोगों को इस वायरस ने अपना शिकार बनाया। बता दें कि मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर को भी इस वायरस ने नहीं बक्श। जानकारी के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के बीच करीब 400 से भी ज्यादा डॉक्टरों की मौत हो गई। जिसमें से एक दिल्ली के मशहूर डॉक्टर केके अग्रवाल हैं। अगर सिर्फ डॉक्टरों की मौत की बात की जाए तो दिल्ली में अब तक इस वायरस के कारण 100 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक 420 डॉक्टरों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। जिसमें से 100 डॉक्टर तो सिर्फ दिल्ली के ही हैं। वहीं दूसरी ओर बिहार में भी इस वायरल का कहर डॉक्टरों पर देखा गया। दिल्ली के बाद बिहार में सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत हुई। यहां भी हालात दिल्ली की तरह ही हैं। बता दें कि बिहार का आंकड़ा 96 तक पहुंच गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है।

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 41 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। इस तरह ही गुजरात में 31 डॉक्टरों ने अपनी जान गवाई है। वहीं अगर बात करें अब तक के आंकड़ों की तो देश में पहली और दूसरी लहर में कुल मिला कर 864 डॉक्टरों ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। देश में अब तक 2.63 करोड़ लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 2.96 लाख लोगों की मौत हो गई।