इंसान कितना भी अच्छा हो उसको एक न एक दिन मुश्किलों का सामना करना ही पढ़ता है। एक समय ऐसा होता है कि इंसान के पास बेशुमार पैसा होता है। लेकिन एक ऐसा वक्त भी आता है जब पैसों के लिए इंसान तरह तरह का काम करने लगता है। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व स्पिनर जेवियर डोहर्टी के साथ हुआ है। बता दें कि जेवियर डोहर्टी का नाम ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्पिनर में शुमार है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी कमाल दिखाया है। लेकिन आज वह ऐसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं कि उनको अपना घर चलाने के लिए कारपेंटर का काम करना पढ़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक जेवियर डोहर्टी ने साल 2010 अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद साल 2015 का वर्ल्ड कप उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पांचवी बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। साल 2017 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हाल ही में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने कारपेंट्री का काम सीखते डोहर्टी का वीडियो पोस्ट किया है। इस दौरान उनसे बातचीत भी की गई। इस वीडियो में उन्होंने रिटायरमेंट के बाद की अपनी जिंदगी के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट छोड़ने के बाद मुझे नहीं पता था कि में आने जा कर क्या करूंगा। उन्होंने बताया कि रिटायरमेंट के बाद मुझे जो भी काम मिला में उस काम को किया। डोहर्टी ने कहा कि “जब क्रिकेट पूरा हो जाता है तो आपको पता चलता है कि अब पैसे कैसे आएंगे। दिमाग में बातें चलती हैं कि आगे क्या होगा। जिंदगी कैसी रहेगी। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन की ट्रांजिशन मैनेजर कार्ला ने फोन पर मदद की। साथ ही पढ़ाई-लिखाई के लिए पैसे भी मिले। इससे आर्थिक मदद मिली और मेरा खर्चा भी कुछ कम हो गया।”