कोरोना काल के बीच पीएम मोदी को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सुझाव, कोरोना वैक्सीन को…

0
91

जिस तरह से देश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। ठीक वैसे ही और परेशानियां भी बढ़ रही हैं। जहां कई राज्यों में हजारों की संख्या में कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं। वहीं वैक्सीन की कमी भी कई राज्य में देखने को मिल रही है। इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाना के लिए सरकार पूरी कोशिश में जुटी है। ऐसे में अब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिख उनको कुछ सुझाव दिए हैं। उनका मानना है कि अगर उनके सुझावों को अपनाया जाए तो देश में कोरोना का प्रकोप काफी कम हो जाएगा और न ही देश के किसी भी राज्य में वैक्सीन की सप्लाई रुकेगी।

उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा कि “केंद्र को कोविड-19 की वैक्सीन को सरकार के सप्लाई चेन से निकालकर ओपन मार्केट में उपल्ब्ध कराना चाहिए ताकि आम लोगों की इसतक पहुंच हो और वो अपना डोज़ खुद खरीद सकें। इससे सरकार पर सप्लाई का बोझ कम होगा और वो ज्यादा जरूरत वाली जगहों पर फोकस कर पाएगी। केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर वैक्सीन प्रोडक्शन के यूनिट बढ़ाने चाहिए ताकि भारत की वैक्सीन निर्माण की क्षमता का पूरा उपयोग किया जा सके।”
images 5 2
वैक्सीन की कमी को लेकर उन्होंने लिखा कि “देश के बाहर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिन वैक्सीन्स को भरोसेमंद एजेंसियों से मंजूरी मिल चुकी है, भारत सरकार उन्हें भारत में मंजूरी दे, ताकि यहां पर वैक्सीन आपूर्ति बढ़ाई जा सके।” उन्होंने कहा कि “मेट्रो शहरों में जहां, कोविड के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, उन्हें वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दें। यहां वैक्सीनेशन को बहुत तेजी से बढ़ाना चाहिए और वैक्सीनेशन के लिए तय की गई उम्र की सीमा को भी लचीला बनाने की जरूरत है। शहर देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत अहम हैं, ऐसे में यहां लॉकडाउन लगाने से ‘लेबर मूवमेंट’ के लिहाज से पूरे देश पर असर पड़ेगा।”