सीएम योगी के विधायक हुए लापता, गांव में लगे पोस्टर और रखा गया…

0
98

देश में कोरोना वायरस एक मुसीबत की तरह छाया हुआ है और ये मुसीबत तब और भी ज्यादा बढ़ गई, जब अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों को कमी होने लगी। ऐसे भी लोगों को काला धंधा करने का मौका मिल गया। इस दौरान कालाबाजारी होने की कई शिकायतें सामने आई। इसमें आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े लोग भी शामिल थे। हाल ही ने भाजपा के एक विधायक की भी इन कामों में शामिल होने की खबर सामने आई थी। बता दें कि इन पर अपने रुतबे का इस्तेमाल कर गाड़ियों में ऑक्सीजन सिलेंडर भर-भरकर फरार होने का आरोप लगा था।

बाराबंकी की रामनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक शरद कुमार अवस्थी से जुड़ी अब एक और खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर उनके लापता होने के पोस्टर वायरल हो रहे हैं। जब इस बात की पुष्टि कि गई तो पता चला कि वह लापता नहीं हुए हैं। गांव वालों ने उनका पोस्टर लगाकर विरोध शुरू किया है। गांव वालों की शिकायत है कि चुनाव जीतने के बाद विधायक ने अभी तक गांव का एक भी राउंड नहीं लगाया है और अगर कोई उनसे मिलने जाता है तो वो मिलते भी नहीं हैं।
bjp mla sharad awasthi 6847860 835x547 m
गांव वालों ने कहा कि वह पूरी तरह से लापता हो गए हैं। जिसकी वजह से ये पोस्टर लगाए गए हैं और साथ ही उनको ढूंढकर लाने वाले को एक हजार रूपए दिए जाने का वादा भी किया गया है। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चुनाव के समय वोट मांगने विधायक आये भी नहीं, बल्कि उनके भाई आये थे। उन्होंने वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद वह यहां के लोगों की सारी समस्या हल करा देंगे। लेकिन जीतने के बाद दोनों में से कोई भी गांव में नजर नहीं आया। लोगों का साफ कहना है कि अब वह भाजपा को कभी वोट नहीं देंगे।