चुनावी घमासान में रिश्ते लगे दाँव पर, सत्ता की लड़ाई में सामने हैं..

0
315
Aditya Thackeray

इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव बहुत ख़ास होने वाले हैं क्योंकि चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे कई प्रमुख दावेदार एक दूसरे के क़रीबी रिश्तेदार हैं। जिसमें से सबसे ज़्यादा चर्चित जो परिवार है, वह है मुंडे परिवार। बता दें कि मुंडे परिवार के दो सदस्य बीड शहर में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। यह दिवंगत केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे का क्षेत्र और गढ़ कहा जाता है। गोपीनाथ मुंडे की बेटी ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे परली सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी अखाड़े में उतरी हैं। उनके सामने जो उम्मीदवार उनके ख़िलाफ़ चुनावी मैदान में हैं, वह हैं विधान परिषद में विपक्ष के नेता एमएलसी धनंजय मुंडे, जो कि पंकजा मुंडे के चचेरे भाई हैं।

धनंजय मुंडे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। उल्लेखनीय है कि 2014 के चुनावों में धनंजय मुंडे अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे से चुनाव हार चुके हैं। दूसरी तरफ बीड ज़िले की बीड विधानसभा क्षेत्र से चाचा भतीजे में चुनावी दंगल ठना है। इस सीट से जयदत्त क्षीरसागर के सामने उनके भतीजे संदीप क्षीरसागर चुनावी दंगल लड़ रहे हैं। वहीं गेवराई (बीड) में भी एक और चाचा भतीजा चुनावी मैदान में हैं। राकांपा ने अमर सिंह पंडित को मौक़ा दिया है तो उनके चाचा बदामराव पंडित निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

लातूर की निलंगा सीट पर भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव निलंगेकर पाटिल के बेटे अशोक निलंगेकर पाटिल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अपने भतीजे राज्यमंत्री संभाजीराव निलंगेकर पाटिल के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि संभाजीराव बीजेपी के उम्मीदवार हैं। नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली ज़िले से राकांपा के धर्मराव बाबा अत्रम और उनके भतीजे एवं मंत्री अंबरीश राव अत्रम भाजपा के उम्मीदवार के बीच चुनावी लड़ाई होनी है।

पुसम (यवतमाल) में दिवंगत वसंतराव नाईक के पोते इंद्रनील नाईक कांग्रेस के टिकट पर और उनके सामने उनके भतीजे निलय नाईक बीजेपी की ओर से चुनावी बिगुल बजा रहे हैं। जबकि महाराष्ट्र के लातूर ज़िले में पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के दो बेटे अमित और धीरज एक ही पार्टी के टिकट यानी के कांग्रेस के टिकट पर एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं, एक दूसरे के ख़िलाफ़ नहीं। बता दें कि दोनों भाइयों की विधानसभा सीटें क़रीब हैं। लातूर शहर विधानसभा से अमित तो वहीं ग्रामीण विधानसभा सीट से उनके भाई धीरज चुनावी अखाड़े में पहली बार उतरे हैं। बता दें कि अमित और धीरज रॉव देशमुख के भाई रितेश देशमुख जाने-माने फ़िल्म स्टार हैं और ज़ोर-शोर से अपने दोनों भाइयों के लिए चुनावी प्रचार में जुटे हैं।