चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने बुलाई खास बैठक, बिहार के मुद्दे पर नहीं होगी…

0
156

बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में हुए उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन उसकी उम्मीद से ख़राब रहा है. जिसको देखते हुए आज कांग्रेस में एक विशेष समिति की बैठक बुलाई है। बता दें कि आज शाम पांच बजे इस बैठक को डिजिटल तरह से किया जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक का एजेंडा केवल हस्ताक्षर अभियान है। इसके अलावा इस बैठक में कोई और एजेंडा शामिल नहीं है। यह स्थानीय प्रशासन से जुड़े मुद्दों के लिए नियमित बैठक है। बिहार में मिली हार को लेकर किसी भी मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होगी। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मौजूद नहीं हैं तो ऐसे में बिहार पर कोई भी वास्तविक और अर्थपूर्ण बात नहीं हो सकती है। बता दें कि आज होने वाली बैठक का गठन अगस्त में किया गया था और यह समिति संगठन और संचालन के मामलों पर सोनिया गांधी की मदद के लिए बनाई गई है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) के बयान के बाद कांग्रेस के नेताओं के लिए चुनाव में मिली हार एक बहस का मुद्दा बन गया था। हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि “पार्टी में अनुभवी, ज्ञान रखने वाला, सांगठनिक स्तर पर अनुभवी और राजनीतिक हकीकत को समझने वाले लोगों को आगे लाने चाहिए। आत्मचिंतन का समय खत्म हो गया है।” जिसके पलटवार में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर कहा कि “कपिल सिब्‍बल को मीडिया के समक्ष हमारे आंतरिक मुद्दे का जिक्र करने की कोई जरूरत नहीं थी, इससे देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है।”