पहलगाम हमले के बाद BSF मुस्तैद, महानिदेशक दलजीत चौधरी ने किया बॉर्डर का दौरा

0
28

बीकानेर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र पश्चिमी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत चौधरी दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे।

शुक्रवार को महानिदेशक चौधरी ने खाजूवाला सेक्टर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की अग्रिम चौकियों का निरीक्षण किया और सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात कर उनकी स्थिति और आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।

गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठकें
अपने दौरे के पहले दिन, गुरुवार को चौधरी ने सेना की रणबांकुरा डिवीजन, बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के साथ उच्चस्तरीय बैठकें कीं। इस दौरान सीमा सुरक्षा और आतंकी गतिविधियों की रोकथाम को लेकर समन्वयात्मक रणनीतियों पर चर्चा की गई।

सतर्क है सीमा क्षेत्र
पहल्गाम हमले के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों, विशेषकर जैसलमेर और बीकानेर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। ऐसे में बीएसएफ महानिदेशक का बीकानेर दौरा रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है। पश्चिमी राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से पाकिस्तान की ओर से पहले भी कई बार घुसपैठ और तस्करी जैसी नापाक कोशिशें होती रही हैं। इन परिस्थितियों में बीएसएफ की सक्रियता और सतर्कता राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। दलजीत चौधरी के इस दौरे का उद्देश्य न केवल जमीनी हालातों का आकलन करना है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि सीमा पर तैनात बल पूरी तरह से सजग और तैयार है।