को’रोना वाय’रस के चलते लॉकडाउन के कार’ण जहां देशवासियों को घर से निकलने की अनुमति नहीं है, तो वहीं इन लोगों को एंटरटेन करने के लिए सभी बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं। बॉलीवुड सितारे कभी अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर साझा करते हैं तो कभी विडियोज़। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने भी फैंस को एंटरटेन करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह बॉलीवुड के दबं’ग खान के साथ साथ सा रे गा मा पा की कंटेस्टेंट रह चुकी आसमा रफी की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इन दिनों रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं और अपने विडियोज़ से दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहे हैं। हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कई सालों पहले हुए सा रे गा मा पा शो के सेट पर हुई सलमान खान और आसमा रफी की बातचीत की नकल की है। सलमान खान ने कंटेस्टेंट आसमा रफी से अपना पसंदीदा गाना ‘चुनरी चुनरी’ गाने को कहा था। इसी संवाद की नकल रितेश देशमुख ने अपनी इस वीडियो में की है। बता दें कि यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वाय’रल हो चुका है।
हाल ही में रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ भी अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बेलन की नो’क पर बर्तन धोते नजर आ रहे थे। लॉकडाउन के दौरान ऐसे कई विडियोज़ डाल कर रितेश अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। बता दें कि रितेश देशमुख हाल ही ने टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ ‘बागी 3’ में नजर आए थे। जिसमें रितेश देशमुख के किरदार की खासी तारीफ की गई है। हालांकि इस फिल्म ने रिलीज होते ही ध’माल मचा दिया लेकिन को’रोना वाय’रस की वजह से इस फिल्म के बिजनेस पर काफी असर पड़ा। बता दें कि इससे पहले रितेश देशमुख बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्ष’य कुमार के साथ ‘हाउसफुल 4’ में दिखाई दिए थे। यह फिल्म काफी हिट गई थी और खूब कमाई भी की थी।