शोक समाचार
बीकेटीसी के पूर्व ओएसडी एलएन सती के निधन पर शोक जताया
देहरादून/जोशीमठ/ गोपेश्वर : 16 जनवरी। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व विशेष कार्याधिकारी लोकानंद सती (69 ) निवासी डाडों-जोशीमठ( चमोली) का सोमवार 15 जनवरी अपराह्न को देहरादून में आकस्मिक निधन हो गया।
भगवान बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने शोक- संतृप्त परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है। उनके निधन पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शोक जताया।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति के पूर्व ओएसडी लोकानंद सती मंदिर समिति में लेखा विभाग में भी कार्यरत रहे तथा श्री बदरीनाथ धाम के मंदिर अधिकारी रहे। उन्हें उनके मृदुल स्वभाव, कुशल कार्य क्षमता तथा कर्तव्य-निष्ठा के लिए जाना जाता था।
उनके आकस्मिक निधन पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित मंदिर समिति सदस्यों मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह एवं सभी अधिकारियों- कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की। उनके निधन पर मंदिर समिति के जोशीमठ, उखीमठ, देहरादून सहित अन्य कार्यालयों में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी।