BJP के इस विधायक पर लगा रेप का आरोप, पीड़ित ने की DNA टेस्ट की मांग

0
259

देश में आजकल रेप के केस बढ़ते जा रहे हैं और इस तरह के माहौल में महिलाएं अपने आप को किसी भी तरह सुरक्षित महसूस नही करती हैं। देश में इस तरह के अपराधियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकार भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है और महिलाओं को हर तरह की सुविधा देने की भी कोशिश की जा रही है। जिस से की महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें। वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) के बिजेपी विधायक महेश नेगी (Mahesh Negi) पर रेप का संगीन आरोप लगा है। पीड़िता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़िता ने अपनी मांग भी रखी है कि बीजेपी विधायक महेश नेगी का DNA टेस्ट कराया जाए। इस मामले में महिला द्वारा एक वीडियो भी जारी किया गया है। इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) सामने आए और कहा कि, महेश नेगी अपना DNA टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) द्वारा कहा गया कि,  “DNA टेस्ट कराना सरकार के हाथ में नहीं होता क्योंकि ये एक कानूनी प्रक्रिया है। बेजेपी विधायक महेश नेगी ने कहा है कि वो इसके लिए तैयार हैं। आगे अब इस मामले का फैसला अदालत तय करेगी कि आगे क्या करना है। बीजेपी विधायक महेश नेगी से पुलिस द्वारा एक बार फिर शनिवार को पूछताछ की गई। पुलिस ने पीड़िता के पति को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस इससे पहले बीते बुधवार महेश नेगी से पूछताछ कर चुकी है।
images 20 2
पीड़िता द्वारा एक वीडियो भी जारी किया गया था जिसमे बताया गया है कि पीड़िता के बेजेपी विधायक के साथ दो साल से शारिरिक संबंध थे। पीड़िता द्वारा कहा गया कि, बच्ची का DNA उसके पति से मैच नहीं कर रहा है। बच्ची का DNA बीजेपी विधायक के साथ मैच होगा, लिहाज़ा वह अपनी बच्ची के भविष्य के लिए चाहती है कि महेश नेगी का DNA टेस्ट कराया जाए।