कल होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, राहुल गांधी की वापसी पर…

0
375

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते संक्रमण को रोकने की पूरी कोशिश करि जा रही है। वहीं सरकारों में भी अन बन बानी हुई है। इसी के चलते कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक भी होने जा रही है इससे पहले ही टकराव की स्तिथि बनती हुई दिख रही है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का कांग्रेस (Congress) का अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल खत्म हो चुका है। वहीं एक तरफ राहुल गांधी की वापसी की मांग भी बढ़ती जा रही है, वहीं सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अंतरिम व्यवस्था को खत्म करने की बात कही है। वहीं 24 अगस्त को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में एक अहम फैसले की उम्मीद की जा रही है।

पिछले कुछ हफ्तों से कांग्रेस के नेताओं की मांग उठ रही है कि, एक  बार फिर राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपी जाए। हाल ही में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला द्वारा कहा गया था कि, कांग्रेस के 100 फीसदी कार्यकर्ताओं की यह भावना है कि राहुल गांधी फिर से पार्टी का नेतृत्व करें। वर्किंग कमिटी की बैठक में किन बातों की संभावनाएं रहेंगी।

राहुल गांधी द्वारा 2019 के लोकसभा चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी CWC की बैठक में इस्तीफे की पेशकश की गई थी। राहुल गांधी के इस फैसले के बाद युवा नेताओं की तरफ से कई तरह के प्रदर्शन, कई नेताओं ने विरोध में इस्तीफा, AICC मुख्यालय में सत्याग्रह सब किया लेकिन राहुल गांधी ने अपना फैसला नहीं बदला। इसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया, मगर एक साल के अंदर बहुत से फॉर्म पर युवा नेताओं द्वारा अपनी मांग बार-बार दोहराई गई। कांग्रेस वर्किंग कमेटी में इस तरह के हालात फिर देखने को मिल रहे हैं। सूत्रों के हवाले से बातया गया कि बहुत से वरिष्ट नेताओं के साथ-साथ सभी पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अंतरिम व्यवस्था खत्म कर के संगठन के लिए बड़े फैसले लेने को कहा। इसमें पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष और CWC में भी बदलाव है।
images 18 2
पिछले एक साल के अंदर राहुल गांधी द्वारा सांसद से लेकर कांग्रेस मुख्यालय में कई बार मीडिया में इस बात को दोहराया वयस है कि वो कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनना चाहते। वो एक संसाद और कार्यकर्ता की तरह पार्टी के दिए हुए काम को करते रहेंगे। कल होने वाली CWC की बैठक में अगर राहुल गांधी द्वारा फिर पद को ठुकराया जाता है तो इस बात की उम्मीद की जा रही है कि अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी के ही कार्यकाल को बढ़ा दिया जाएगा। हालांकि बड़े नेताओं द्वारा लिखे गए पत्र से इस बात की संभावना कम है। इस हालात में गैर गांधी अध्यक्ष पर भी विचार करते हुए नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव कराया जाए।

प्रियंका गांधी द्वारा पार्टी की कमान किसी गैर गांधी शख्स को सौंपे जाने की वाकालत की गई थी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा अपने बड़े भाई और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की उस बात का समर्थन किया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि, गांधी परिवार के बाहर के व्यक्ति को कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया जाना चाहिए। प्रियंका द्वारा कहा गया कि, शायद (इस्तीफा) पत्र में तो नहीं लेकिन कहीं और उन्होंने कहा कि हममें से कोई भी पार्टी का अध्यक्ष नहीं होना चाहिए और मैं उनके साथ पूर्ण सहमत हूं। मुझे लगता है कि पार्टी को अपना रास्ता भी खोजना चाहिए।