BJP ने विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री और सांसदों को मैदान में उतारा, हार का डर या कुछ और?

0
64

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर BJP अब तक कुल 230 सीटों में से 78 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. सोमवार को जारी बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में शामिल नामों को लेकर पूरे राज्य में चर्चा शुरु हो गई है.  BJP ने तीन केंद्रीय मंत्रियों के अलावा चार सांसदों को भी चुनाव मैदान में उतारा है.

सवाल यह है कि क्या भाजपा को मध्य प्रदेश में हार का डर सता रहा है या फिर गुटबाजी से पार्टी के टूटने की सुबुगाहट नजर आ रही है. लेकिन, इससे बात तो साफ है कि अगर भाजपा चुनाव जीतती भी है, तब भी शिवराज सिंह चौहान का फिर से सीएम बनना मुश्कल है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पहले ही कमलनाथ को सीएम बनाने का ऐलान कर चुकी है और लगातार जीत का दावा भी करती नजर आ रही है.

इन तीन केंद्रीय मंत्रियों में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं. वहीं चार सांसद राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह को भी विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा गया है. अब चर्चा यह हो रही है कि आखिर बीजेपी ने इन पर दांव क्यों लगाया और ये इतने जरूरी क्यों हैं?