देश में नफरत और हिंसा फैला रहे भाजपा व संघ- राहुल गांधी

0
45

अमेरिका दौरे से लौटने के बाद अब कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में रैली की। इस दौरान राहुल गांधी ने BJP और RSS पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि BJP और RSS देश में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे केवल नफरत फैलाना जानते हैं और उनकी राजनीति नफरत की है। राहुल ने कहा कि नफरत को नफरत से खत्म नहीं किया जा सकता, बल्कि प्यार से खत्म किया जा सकता है।

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी पहली मांग है कि जम्मु कश्मीर एक बार फिर राज्य का दर्जा दिया जाए। इस काम को करने के लिए हम सरकार पर और दबाव डालेंगे। अगर ये नहीं करेंगे तो हम करके देंगे। मोदी जी ने पूरे देश में बेरोजगारी फैला रखी है। इन्होंने हजारों करोड़ रुपये अपने मित्रों के माफ करवा दिए।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने बेरोजगारी पूरे देश में फैला रखी है। हम चाहते हैं कि आपकी सरकार आप चलाएं, लेकिन आपकी सरकार दिल्ली से चलती है। आपकी सरकार श्रीनगर और जम्मू से चलनी चाहिए। हमारे जो पहाड़ी भाई हैं और गुर्जर भाई हैं, उनको आपस में लड़ाने का काम भाजपा – आरएसएस करती है। हम सबको मोहब्बत के साथ लेकर चलेंगे। आप हमारे उम्मीदवारों को जिताने का काम कीजिए।

राहुल गांधी ने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने मुझे इतनी सुंदर जगह बुलाया, उसके लिए बहुत धन्यवाद। आज मैं सिर्फ दो तीन घंटों के लिए यहां हूं। आप मुझसे जो भी चाहते हैं और जिन मुद्दों को सरकार के सामने उठाना चाहते हैं, मैं आपकी बातों को संसद में उठाऊंगा। अगली बार मैं यहां पर दो से तीन दिन के लिए आऊंगा।