बिहार में चुनावी राजनीति जारी है। ऐसे में चुनावों से पहले ही बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे (DGP Gupteshwar pandey) का रिटायरमेंट हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि अपने पद से रिटायर होने के बाद वह अब चुनावी पार्टियों का हिस्सा बनना चाहते है यानी इस बार विधानसभा इलेक्शन लड़ना चाहते हैं। खबर के मुताबिक वह इस साल होने वाले बिहार विधानसभा इलेक्शन (Bihar election 2020) में जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से टिकट पाकर इलेक्शन में खड़े हो सकते हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके रिटायरमेंट से कोई मतलब नहीं है।
उन्होंने कहा कि “आज मैं बिहार का डीजीपी नहीं हूं तो अब मुझपर कोई सरकारी आदेश लागू नहीं होगा। बक्सर, जहानाबाद, बेगूसराय और अन्य जिलों से लोग मेरे पास आ रहे हैं। मैं लोगों से बात करूंगा कि वो आगे मेरी सेवाएं किस प्रकार लेना चाहते हैं और मैं फिर कोई फैसला लूंगा। मैंने अभी तक नहीं कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा। मैंने अभी कोई पार्टी जॉइन नहीं की है। जब मैं करूंगा तो आपको बताऊंगा। समाज की सेवा का जरिया सिर्फ राजनीति नहीं है।” आगे कहा कि मेरे रिटायरमेंट का सुशांत सिंह मामले से कोई लेना देना नहीं है।
अपने इस बयान के दौरान उन्होंने स्वीकार कि अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब राजनीति हो रही है। लेकिन यह बहुत दुख की बात है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी साल 2009 में हो रहे चुनाव में वह लड़ना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने VRS के लिए आवेदन भी किया था। लेकिन राज्य सरकार ने उनका आवेदन नहीं स्वीकारा। जिसके बाद वह पुलिस सर्विस में चले गए।