भारत में लॉन्च हुआ पहला स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप, फेसबुक को देगा….

0
310

फेसबुक पूरी दुनिया मे इस्तेमाल हुए जाने वाला सोशल मीडिया एप्प है। फेसबुक ऐप के पूरी दुनिया में करोड़ों यूज़र्स है। इसी के चलते एक नेशनल सोशल मीडिया ऐप Elyments लॉन्च हो गया है। और ये ऐप उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के द्वारा लॉंच किया गया है। ये ऐप वैसे तो पहले से ही Google Play Store पर मौजूद था, लेकिन अब इस ऐप को रोजगार के तौर पर लांच किया गया है। इस ऐप के बारे में ये बात बताई जा रही है कि इस ऐप को सुपर सोशल मीडिया ऐप के तौर पर पेश किया गया है। इस ऐप के द्वारा चैटिंग के साथ-साथ इस ऐप से ई-कॉमर्स जैसी सर्विसेज भी ली जा सकेंगी। Elyments ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध होगा। इस ऐप को आ’त्मनिर्भर भारत के तहत लॉन्च किया गया है।

प्रसार भारती ने अपने ओफ्फिशल ट्वीटर अककॉउंट पर ट्वीट कर इस ऐप के लांच होने के बारे में जानकारी दी है। और उन्हीने अपने ट्वीट में इस ऐप को लेकर एक वीडियो भी शेयर की है। इस वक़्त देश के 50 करोड़ लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं जो कि एक बहुत बड़ी संख्या है। ऐसे में यूज़र्स के डेटा की प्राइ’वेसी भी बहुत ज़रूरी होती है। नेशनल ऐप इस्तेमाल करने से यूज़र्स का डेटा बाहर भी जा सकता है और यही वजह है कि पिछले दिनों केन्द्र सरकार द्वारा TikTok समेत 59 ऐप्स को बै’न कर दिया गया।
images 5 2
Elyments स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप को 1 हज़ार से ज़्यादा IT प्रोफेशनल्स द्वारा तैयार किया गया है और ये आप लॉन्च करने से पहले ही 1 लाख से ज़्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके। Elyments ऐप में 8 से ज़्यादा भारतिय भाषाओं के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप में सभी यूज़र्स फेसबुक की तरह फीड्स को तो देख ही सकते है साथ ही इससे ऑडियो और वीडियो कॉल भी इस ऐप के ज़रिये की जा सकती है। इस ऐप का सीधा मुकाबला Facebook से होगा, क्योंकि इस ऐप के जरिए यूजर्स को सोशल मीडिया फीड्स के साथ-साथ ऑडियो-वीडियो कॉलिंग का भी एक्सपी’रियंस मिलेगा।