बढ़ते कोरोना संकट के बीच एक और मुसीबत, महाराष्ट्र के कई इलाकों में…

0
94

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से महाराष्ट्र में हालात बहुत गंभीर बने हुए हैं। ये हालात और भी ज्यादा गंभीर हो सकते हैं अगर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की बात नहीं सुनी तो। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक तेज़ी से खत्म हो रहा है। जिसके कारण राज्य के लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिलना काफी मुश्किल सा लग रहा है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में वैक्सीन का स्टॉक बस तीन दिनों के लिए पर्याप्त है। बता दें कि राज्य सरकार ने केंद्र को इस बात की जानकारी दे दी है।

इस मामले में बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कहा कि “राज्य में वैक्सीन का स्टॉक बस तीन दिनों के लिए पर्याप्त है। हमने केंद्र से आग्रह किया है कि वो हमें और वैक्सीन भेजें। यह हालत उस राज्य की है, जहां हर रोज कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। मुंबई में भी स्टॉक बस तीन दिनों के लिए है।” इस मामले को लेकर उनकी बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से हो चुकी है। उन्होंने हर्षवर्धन से कहा कि हमारे पास अब केवल वैक्सीन के 14 लाख डोज उपलब्ध हैं। यानी हमारे पास सिर्फ 3 दिन का ही स्टॉक रह गया है।
images 5 1
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस पर डॉक्टर हर्षवर्धन बात करते हुए कहा कि “हमारे कई वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीन नहीं है, जिसके चलते उन्हें बंद करना पड़ा है। डोज़ नहीं है तो वो लोगों को वापस भेज रहे हैं। मैं आपसे कह रहा हूं कि हमें वैक्सीन सप्लाई करें।” देश में कोरोना संकट काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी देश की सरकार पर है। सरकार कई कड़े नियम लागू कर रही है और लोगों से लगातार अपील कर रही है कि सभी लोग इसका पूरी तरह से पालन करें।