कोरो’ना काल के बचाव के लिए देश भर में जारी लॉ’क डा’उन में सभी तरह के कामों पर रो’क लगा दी गई दी। खबर के मुताबिक देश में बन रही सभी फिल्मों की शूटिंग के साथ साथ फिल्मों की रिलीज पर भी रो’क लगा दी थी। अब जो भी फिल्म रिलीज हो रही है वो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हो रही है। हालाकि अब महाराष्ट्र सरकार ने फिर से एक बार शूटिंग की इजाज़त दे दी हैं लेकिन साथ ही सरकार ने इसके लिए गाइडला’इन भी जारी की है ताकि इस महामा’री के प्रकोप से बचा जा सके। बता दें कि अब टीवी सीरियल्स की शूटिंग को शुरू किया जा चुका है लेकिन अब तक फिल्मों की शूटिंग की कोई खबर सामने नहीं आई है। जिसकी वजह से कुछ एक्टर्स अपने घरों में ही शॉर्ट फिल्म या ऐड की शूटिंग कर रहे है। खबर के मुताबिक बॉलीवुड के बड़े एक्टर सलमान खा’न ने लॉ’क डा’उन के दौरान भी अपने 2 नए गानों को लॉन्च किया। जिसकी शूटिंग उन्होंने अपने पनबेल स्थित फार्महाउस में ही की थी। जिसके बाद अब पता चला है कि बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी अपने फैंस के लिए कुछ लॉन्च करने वाले है।
खबर है कि हाल ही में किंग खान की कुछ तस्वीरें वाय’रल हुई है। बता दें कि इन तस्वीरों में एक्टर शाहरुख खान अपने घर ‘मन्नत (Mannat)’ की बालकनी में नजर आ रहे हैं। दरअसल वो बालकनी में कुछ शूट करते हुए दिखाई दिए गए है। जिससे लगता है की एक्टर शाहरुक खान अपने फैंस के लिए कुछ नया लॉन्च करने वाले है। उनकी इन तस्वीरों को देख कर एक्टर के फैंस उनको बड़े पर्दे पर देखने को बेताब हो गए हैं। एक्टर की इन तस्वीरों पर उनके फैन कमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं और उनको जल्द से जल्द बड़े पर्दे पर देखने की इच्छा जता रहे हैं।
वायरल हुए इन फोटोज में एक्टर शाहरुख खान दो कैमरों के बीच खड़े होकर अपना सिग्नेचर पोज करते हुए नजर आरहे है। बता दें कि देश में लॉ’क डा’उन जारी होने के बाद एक्टर शाहरुख खान ने सभी दिन अपनी फैमिली के साथ घर पर ही गुजारे। पता चला है कि उनकी बेटी सुहाना भी परिवार के साथ मौजूद है। अगर बात करे शाहरुख की फिल्मों को लेकर तो शाहरुक ने आखरी बार 2018 में आई आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में काम किया था। जिसके बाद वो अब तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए।