मां के इस तरह टोकने पर बेटे ने कि ह’त्या, पु’लिस की पूछताछ से हुआ खुलासा

0
287

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में एक बेटे ने की अपनी माँ की ह’त्या। माँ के बार बार नोकरी को लेकर टोकने पर नाराज़ बेटे ने अपनी माँ की ही जा’न ले ली और बेटे ने ये काम बहुत ही प्लानिंग के साथ अंजाम दिया और अपनी माँ को ही मौ’त के घाट उतार दिया। लेकिन पु’लिस डॉग की मदद से इस मसले को 24 घंटों के अंदर ही सुलझा लिया। ग्वालियर के मेवाती मोहल्ला इलाके में रहने वाली तारा देवी उर्फ रेनू को बुधवार की रात बुरी तरह से क़’तल कर दिया और रेनू की ह’त्या को अंजाम जब दिया गया जब रेनू सो रही थीं। इस कारण रेनू वह पलंग से उठ तक नहीं पाई थीं। और रेनू के सोते वक्त उनके सिर पर किसी भारी चीज़ से वा’र किया गया और वह वार इतना ज़ो’रदार था कि रेनू की मौके पर ही मौ’त हो गयी और रेनू के बेटे जितेंद्र ने सुबह नीचे आकर देखा तो मां की ला’श पड़ी थी।

जक इस मानले की जानकारी पु’लिस को हुई तो पु’लिस वारदा’त की जगह पर पहंची। जिस कमरे में रेनू का क़’तल हुआ उस कमरे में बहुत खू’न पड़ा हुआ था। लेकिन बाहर खू’न का एक कतरा भी नही था। इस मामले को देख कर पु’लिस का मानना ये था कि ये खू’न किसी नज़दीकी इंसान ने किया है। पु’लिस ने अपनी पूछताछ शुरू की तो रेनू के बेटे जितेंद्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ऊपर सोया हुआ था। और बताया कि रात को किसी भी तरह का शो’र शरा’बा भी नही हो रहा था। और जब सुबह को देखा तो माँ इस हालत में पड़ी हुई थी। उसके बाद फोरेंसिक टीम और पु’लिस डॉग के साथ मौके पर पहुंचे। पु’लिस डॉग घट’नास्थल का मुआयना करने के बाद मृ’तिका के बेटे जितेंद्र के हाथ को दबोच लिया। जब जितेन्द्र के हाथों की जां’च हुई तो उसमें महिला के बालों के कतरे मिले।

पु’लिस ने जां’च के बाद जितेंद्र से पूछताछ की तो जितेंद्र पूरी तरह हा’र मान गया और फिर उसने बताया कि वो बेरोज़गार था। उसने बताया कि उसकी माँ उसको बार बार काम करने को टोकती थी। और इसी तरह बुधवार की रात को माँ ने फिर जितेंद्र से नोकरी को लेकर टोका तो उसको गु’स्सा आ गया। गु’स्से में चलते उसने हथौड़े से वा’र कर दिए जिससे मां की मौके पर ही मौ’त हो गई। ये सब करने के बाद उसने बाथरूम में अपने कपड़े साफ किए और फिर ऊपर जाकर अपनी बीवी के कमरे में सो गया और सुबह उठकर ये सब कहानियां बनाने लगा।