ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के बर्ताव पर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर, बोले ‘तुम करो तो…’

0
125

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दो टेस्ट मैच पूरे हो चुके हैं और तीसरा मैच जारी है। यह तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेला जा रहा है। ऐसे में वहां मौजूद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने लगातार दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों को गालियां दी हैं। जिसको लेकर तेज़ केंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने BCCI को इसकी शिकायत की है। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने माफी मांगी हैं और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का वादा भी किया है।

खिलाड़ियों की शिकायत पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इसकी शिकायत आईसीसी से की है और अब इस मामले की जांच आईसीसी कर रही है। दर्शकों की इस बर्ताव पर टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने भी गुस्सा ज़ाहिर किया। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट के इस मामले की निंदा की। उन्होंने लिखा कि “तुम करो तो कटाक्ष (Sarcasm), और कोई करे तो नस्लवाद (Racism). सिडनी के मैदान में कुछ ऑस्ट्रेलियाई दर्शक जो कर रहे हैं वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और वे बेहतरीन टेस्ट सीरीज का मजा किरकिरा कर रहे हैं।”
images 12 1
वहीं पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि “सिडनी के मैदान पर जो रहा है वो देखना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बकवास के लिए कोई जगह नहीं है। खेल के मैदान पर खिलाड़ियों को गाली देने की जरूरत कभी समझ में नहीं आई। अगर आप खेल देखने के लिए नहीं आए हैं और सम्मानजनक व्यवहार नहीं करते तो कृपया ना आएं और माहौल को खराब ना करें।” इस बीच पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर अपना दर्द बयान किया। उन्होंने लिखा कि “मैंने व्यक्तिगत रूप से ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए मैदान पर कई बातें सुनी हैं। उन्होंने मेरे रंग और धर्म को लेकर को टिप्पणी की। यह पहली बार नहीं है जब भीड़ यह बकवास कर रही है… आप उन्हें कैसे रोकेंगे?”