दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा एक और मामला सामने आया है। राजधानी की गीता कॉलोनी में फ्लाईओवर के पास एक लड़की का शव कई टुकड़ों में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।
ये मामला आज सुबह लगभग 9 बजे का है. पुलिस को सूचना मिली की फ्लाइओवर के पास एक शव पड़ा है. जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि शव को कई टुकड़ों में काटा गया है. वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये मृतका और आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
#WATCH | Delhi Police recovers the body of a woman, chopped into several pieces from near Geeta Colony flyover area. Police present at the spot.
More details are awaited. pic.twitter.com/F68RdUaifx
— ANI (@ANI) July 12, 2023
पुलिस टीम ऑर्थो फॉरेंसिक टीम की मदद ले रही है. ताकि पता लग सके कि शव के टुकड़े महिला के हैं या पुरुषके, लेकिन प्रथम दृष्टया में शव के टुकड़े महिला के ही लग रहे हैं. वहीं 3 जिलों की पुलिस और आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं, बता दें कि एक ही स्थान पर 2 अलग-अलग जगहों से लाश के 7 से 8 टुकड़े बरामद किए गए हैं.