अजय मिश्रा को बर्खास्त न करने पर प्रियंका गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा “आप एक अपराधी की रक्षा कर रहे हैं…”

0
100

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और नेता प्रियंका गांधी ने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस बीच उन्होंने पीएम मोदी को घेरे में लिया। उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को पद से बर्खास्त करने की अपील की और कहा कि मिश्रा को बर्खास्त करने से सरकार का इनकार उसके नैतिक दिवालियेपन का सबसे बड़ा संकेत है। प्रियंका ने एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि “अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने से सरकार का इनकार उसके नैतिक दिवालियेपन का सबसे बड़ा संकेत है। नरेंद्र मोदी जी, धार्मिक वेशभूषा और धर्मपरायणता का दिखावा इस तथ्य को नहीं बदल सकेगा कि आप एक अपराधी को बचा रहे हैं।”

एक अन्य ट्वीट में प्रियंका ने लिखा कि “अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाना चाहिए और कानून के हिसाब से आरोप तय होने चाहिए।” बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मोदी सरकार पर वार कर चुके हैं। राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता मिश्रा को बर्खास्त करने की जिद पर अड़े हैं। बता दें कि आज इस मुद्दे को दोनों सदनों में भी बताया गया था। जिसमें विपक्ष ने जमकर हमला किया था। विपक्ष के हमले को देखते हुए सदनों की कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया था।
images 2 6
बताते चलें कि मंगलवार को स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम (SIT) ने लखीमपुर खीरी मामले में अपनी एक रिपोर्ट जारी की थी। जिसमें बताया गया था कि लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत कोई लापरवाही नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश थी। SIT टीम ने ये खुलासा किया है कि घटना सुनियोजित और एक जानबूझकर किया गया कार्य था। वहीं इस मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र आरोपी हैं।