भारत में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या अब तेजी से बढ़ती जा रही है। हाल ही में कोरोना वायरस का ये नया वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। लेकिन अब इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज कई देशों में देखने को मिले हैं। इन देशों में भारत ऐसा देश है जहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बताते चलें कि देश के अलग अलग राज्यों में ये वायरस अलग अलग रफ्तार से फैल रहा है। अभी तक महाराष्ट्र में इसके कई मामले देखने को मिले थे। लेकिन अब ये वायरस देश की राजधानी दिल्ली में भी पकड़ मजबूत कर रहा है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 90 के पास पहुंच गई है। बता दें कि दिल्ली में अब तक इस वायरस के कुल 20 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 10 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि “जिन 40 नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था, उनमें से 10 में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है।”
गौरतलब हैं कि दिल्ली में कोरोना वायरस एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटा हुआ है। काफी लंबे समय के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखी गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 85 नए मामलों की पुष्टि हुई थी। इस दौरान कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 0.15 फीसदी दर्ज किया गया था। दिल्ली में इन मामलों की पुष्टि होने के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 14,41,935 हो गई थी।