UGC नेट फेज 5 के लिए एडमिट कार्ड जारी, 9 विषयों के लिए परीक्षा 13 मार्च से

0
99

UGC नेट दिसंबर 2022 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने विश्वविद्यालय UGC की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2022 के पांचवे चरण में आयोजित किए जाने वाले 9 विषयों की परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। NTA की ओर से UGC NET दिसंबर 2022 फेज 5 एडमिट कार्ड वीरवार, 9 मार्च को जारी किए गए। इसके साथ ही, एजेंसी ने फेज 5 यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को भी एक्टिव कर दिया है। इस लिंक से माध्यम से उम्मीदवार अपने अप्लीकेशन नंबर व जन्म-तिथि के विवरणों का इस्तेमाल करते हुए डाउनलोड कर सकते हैं।

दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को यूजीसी नेट फेज 5 एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने विवरणों की जांच कर लेनी चाहिए। प्रवेश पत्र उनके व्यक्तिगत विवरणों में किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो वे इसे एनटीए की हेल्पलाइन 011-40759000 पर फोन करके या जारी ईमेल आइडी ugcnet@nta.ac.in पर मेल करके दुरूस्त करा सकते हैं।

एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, दिसंबर 2022 चक्र के लिए आयोजित की जा रही यूजीसी नेट परीक्षा का 5वां चरण 9 विषयों के लिए आयोजित किया जाना है। इन विषयों में उड़िया, पर्वावरण विज्ञान, गृह विज्ञान, लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस, लेबर वेलफेयर / पर्सनल मैनेजमेंट / इंडस्ट्रियल रिलेशंस / लेबर एण्ड सोशल वेलफेयर / ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, एजुकेशन, सोशल वर्क, मनोविज्ञान और संस्कृत शामिल हैं। इन विषयों से यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए आवेदन किए उम्मीदवार एनटीए द्वारा नोटिस में अपनी परीक्षा तारीख और पाली की जानकारी ले सकते हैं।