‘आप’ की दूसरी लिस्ट जारी…सिसोदिया की बदली सीट

0
45

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की पीएसी की बैठक हुई। बैठक में 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में भी कई नेताओं के टिकट कटे हैं तो कई की सीटों को बदल दिया गया है। मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे।

वहीं, राखी बिड़ला मादीपुर से चुनाव लड़ेंगी। अभी हाल ही में आप में शामिल हुए अवध ओझा पटपड़गंज से चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा शाहदरा से जितेंद्र सिंह शंटी को चुनावी मैदान में उतारा है।  अवध ओझा और जितेंद्र शंटी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।
20 उम्मीदवारों की सूची…
1. नरेला से दिनेश भारद्वाज
2. तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
3. आदर्श नगर से मकेश गोयल
4. मुंडका से जसबीर कराला
5. मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक
6. रोहिणी से प्रदीप मित्तल
7. चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी
8. पटेल नगर से परवेश रतन
9. मादीपुर से राखी बिड़ला
10. जनकपुरी से प्रवीन कुमार
11. बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज
12. पालम से जोगिंदर सोलनकी
13. जंगपुरा से मनीष सिसोदिया