आंध्र प्रदेश की एक और गोवा की दो विधानसभा सीटों सहित दिल्ली की एक विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं। दिल्ली में भाजपा के लिए नाक की लड़ाई बनी बवाना विधानसभा सीट पर आप उम्मीदवार ने 24 हजार वोटों से जीत दर्ज कर ली है। बवाना विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार राम चंद्र ने 59886 वोट लेकर जीत दर्ज की, जबकि भाजपा के वेद प्रकाश 35834 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सुरेन्द्र कुमार 31919 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे।
गोवा की दोनों सीटों पर भाजपा ने भगवा लहराया है जिसमें एक सीट खुद मुख्यमंत्री मनोहर परिकर ने जीती। जबकि आंध्रप्रदेश की नांदयाल सीट पर टीडीपी ने 27,466 वोटों के साथ जीत दर्ज कर ली है।