मोहाली में गि’री तीन मंज़िला इमा’रत, इतने लोगों के फँ’से होने की है आशं’का

0
526
Chandigarh

चंडीगढ़ के मोहाली में एक बड़ा हा’दसा हो गया है यहाँ तीन मंज़िला इमारत गि’रने से ह’ड़क’म्प मच गया है। ख़बरें हैं कि वहाँ एक होटल बन रहा था जिसके लिए बेसमेंट में पार्किंग बनयी जा रही थी। इसी इमारत के बेसमेंट में पार्किंग बनाने के लिए JCB मशीन से खु’दाई की जा रही थी।

JCB मशीन के काम के दौ’रान ही ये हा’दसा हुआ और JCB मशीन भी अंदर ही द’ब गयी है। उस मशीन में मौजूद औप्रेटर अब भी सही सलामत हैं लेकिन म’लबे में फँसे हुए हैं। उन्होंने अंदर से फ़ोन के ज़रिए बाहर ये ख़’बर दी कि वो JCB मशीन में होने के कारण म’लबे में द’बने से तो सुर’क्षित हैं लेकिन उन्हें गैस की वजह से साँ’स लेने में परे’शानी आ रही है।

इस इमारत में कुछ ऑफ़िस थे इसलिए ऐसा अनुमान है कि 10-12 लोग अब भी म’लबे में द’बे हो सकते हैं। रिहायशी इमारत न होने के कारण ज़्यादा लोगों को नुक़’सान नहीं हुआ फिर भी लोगों को निका’लने का काम शुरू किया जा चुका है। इस घ’टना को अब चार घंटे का समय हो चुका है लेकिन म’लबा ह’टाने के लिए आयी मदद से अब तक कोई फ़ा’यदा नहीं हुआ है।

कहा जा रहा है कि JCB के ड्राइवर से जब पूछा गया कि अंदर कितने लोग फँ’से हुए हैं पर उसका कहना है कि वो JCB में फँ’से होने के कार’ण कुछ अंदाज़ा नहीं लगा पा रहा। JCB में होने के कारण ही वो मल’बे में फँ’सने से बचा हुआ है। राह’त और ब’चाव का काम जा’री है।