अपने ट्विटर अकाउंट पर नाम के आगे हार्दिक ने लगाया ‘बेरोजगार’

0
302

नई दिल्ली – कांग्रेस में शामिल हुए ‘पाटीदार’ नेता हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन का मजाक उड़ाने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट पर नाम के आगे ‘बेरोजगार’ जोड़ा है। ऐसे में पटेल का अब ट्विटर खाता ‘बेरोजगार हार्दिक पटेल’ हो गया है। हार्दिक पटेल ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में गुजरात के गांधी नगर में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की सदस्यता ली थी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री अक्सर अपनी रैलियों में खुद को देश का चोकीदार बताते हैं। इसी का मज़ाक उड़ाते हुए और राफेल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी रैलियों में ‘चोकीदार चोर है’ कहना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष की इन्ही बयानबाजियों के खिलाफ भाजपा ने ‘मैं भी हूं चोकीदार’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत भाजपा नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नाम के आगे ‘चोकीदार’ लगाना शुरू कर दिया है। इस पर तंज कसते हुए आज हार्दिक पटेल ने अपना ट्विटर खाते का नाम बदला है।