उत्तराखंड ब्रेकिंग : हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से सात लोगों कि मौत!

0
78

हरिद्वार : हरिद्वार में एक बार फिर जहरीली शराब ने लोगों की जान ली है। खबर है कि पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ उर्फ तेलीवाला फूल गढ़ में कच्ची शराब पीने से सात लोगों की मौत होने की खबर है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। कच्ची शराब पीने से गांव फूल गढ़ निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई। वहीं, गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉली ग्रांट व काका की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है।

इससे पहले भी हरिद्वार में जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आ चुके हैं। उस मामले में जांच टीम गठित की गई थी। लेकिन, जैसा ही हमेशा ही होता आया है कि कुछ दिन कार्रवाई का हल्ला होने के बाद सबकुछ भुला दिया जाता है। उस वक्त दीपक रावत हरिद्वार के डीम हुआ करते थे।