UP चुनाव में जनता को संबोधित कर पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर वार, बोले “एक परिवारवादी पार्टी…”

0
95

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं। आज 10 फरवरी से पश्चिमी यूपी में पहला चरण शुरू हो चुका है। इस बीच अब राजनीतिक दलों ने जनता का दिल जीतने की तैयारी और तेज कर दी है। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सहारनपुर में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बाकी और दलों को निशाना बनाया। पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को लेकर भी कई बातें कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के आने के बाद विकास हुआ।

जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “डबल इंजन की सरकार जो विकास का काम कर रही है, उसको आगे बढ़ाते रहने के लिए यूपी में भाजपा सरकार का आना बहुत जरूरी है। उत्तरप्रदेश में फोरलेन से लेकर उद्योग-धंधों तक का तेजी से विकास हुआ है। भाजपा जो संकल्प लेती है, वह करती है। जनता ने फैसला किया है कि यूपी का विकास करने वालों को ही वोट देंगे। लोगों ने फैसला लिया है कि जो अपराधियों को जेल में रखेंगे, हम उन्हें वोट देंगे। हम गन्ना किसानों की ताकत बढ़ाना चाहते हैं। गन्ना किसानों को परेशान नहीं होने देंगे।”
images 19
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “पहले की सरकारों में दंगे होते थे, लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद प्रदेश दंगामुक्त हो गया। इसलिए सूबे को दंगामुक्त रखने वालों को वोट दें। जब चोरी के काम बंद हो गए, क्या वे गुस्सा नहीं करेंगे ? क्या मुझे डरकर भाग जाना चाहिए?” इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के वादे झूठे हैं।

उन्होंने कहा कि “मैं इन दिनों देख रहा हूं कि एक ‘परिवारवादी पार्टी, एक के बाद एक झूठे वादे कर रही है। उनके नसीब में सत्ता नहीं लिखी है। क्योंकि उनको मालूम है कि यूपी की जनता ने उन्हे नकार दिया है। जब कोई इतने बड़े वादे करता है तो वे ज्यादातर खोखले होते हैं। कोरोना जैसी महामारी में किसी गरीब को भूखे सोने नहीं दिया। आज यूपी के लोगों को मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है।”