पीएम से मुलाकात के बाद अब राष्ट्रपति से मिल सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, मंत्रिमंडल विस्तार की…

0
106

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में चल रहीं बैठकों से पूरे प्रदेश में खलबली मची हुई है। माना जा रहा है कि भाजपा पार्टी में कई बड़े बदलाव करने वाली है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अचानक दिल्ली दौरे से ये अटकलें और भी ज्यादा तेज हो गए हैं। बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली पहुंच उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की थी। इस मुलाकात के बाद आज योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने पहुंचे।

सीएम योगी ने सुबह 11 बजे करीब पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने एक ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार।” जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद भाजपा के चीफ जेपी नड्डा से भी मुलाकात की और अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने की बात सामने आ रही है।
images 18
बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने की बात कही है। आज दोपहर 1.30 बजे करीब सीएम योगी देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष और पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने नेताओं से मुलाकात का सिलसिला शुरू किया था। जिससे पार्टी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई थीं और कल सीएम योगी के अचानक हुए दिल्ली दौरे से ये और भी ज्यादा तेज हो गई हैं।