हाईकोर्ट के फैसले से लगा योगी सरकार को बड़ा झटका, यूपी पंचायत चुनाव…

0
141

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण और आवंटन को अंतिम रूप देने पर रोक लगा दी है। इस पर जिला प्रशासन से लेकर प्रत्याशियों की नजर बनी हुई है। ऐसे में सभी के दिलों की धड़कनें तेज़ हैं। कोर्ट का कहना है कि अब 2015 को आधार वर्ष मानकर ही आरक्षण की रोटेशन पालिसी को लागू होगी। इसके साथ ही कोर्ट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections) की डेट को भी आगे बढ़ा दिया है। जानकारी के मुताबिक इसकी डेट 15 मई से बढ़ाकर 25 मई तक कर दी गई है।

बता दें कि इस दौरान सरकार के महाधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि सरकार से आरक्षण रोटेशन में गलती हुई। साथ ही उन्होंने माना की 1995 को आरक्षण रोटेशन को आधार वर्ष मानकर भी गलती हुई। जिसको सुधारने के लिए सरकार ने कोर्ट से कुछ वक्त मांगा। जिसके चलते ही कोर्ट ने सरकार को 10 दिनों का टाइम दिया। अजय कुमार ने प्रदेश सरकार के 11 फरवरी 2011 के शासनादेश पर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट में दायर याचिका में लिखा था कि “इस बार की आरक्षण सूची 1995 के आधार पर जारी की जा रही है, जबकि 2015 को आधार वर्ष बनाकर आरक्षण सूची जारी की जानी चाहिए।”
images 66
इसके बाद कोर्ट ने दाखिल याचिका पर फैसला सुनाते हुए अंतिम आरक्षण सूची जारी किए जाने पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने कहा कि “2015 को आरक्षण का बेस वर्ष मानकर काम पूरा किया जाए।” कोर्ट के इस फैसले से राज्य की योगी सरकार को एक बड़ा झटका लगा है। हालांकि इससे पहले कोर्ट में योगी सरकार ने खुद कहा था कि “2015 को आधार वर्ष मानकर त्रिस्तरीय चुनाव में आरक्षण की व्यवस्था लागू करने के लिए स्वयं तत्पर है।”