J&K डीडीसी चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा, 74 सीटों पर की जीत हासिल

0
120

जम्मू कश्मीर में हुए डीडीसी चुनाव के बाद अब धीरे धीरे नतीजे सामने आ रहे हैं। इस बीच बड़ी खबर है कि बीजेपी 74 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पहली बार ऐसा हुआ है कि भाजपा ने कश्मीर घाटी में तीन सीटों पर जीत हासिल की। बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में भाजपा के पूर्व मंत्री श्याम लाल चौधरी को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में बहुत ही कम वोटों से मात मिली। इस दौरान उन्हें केवल 11 मतों से हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि जम्मू जिले की सुचेतगढ़ सीट पर श्याम लाल चौधरी को 12,958 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार तरनजीत सिंह 12,969 मतों के साथ विजयी रहे। इससे पहले साल 2008 और 2014 में वह सुचेतगढ़ विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करा चुके हैं। राज्य में हुआ गए चुनाव पूरे 8 चरणों में पूरा हुआ। पहले चरण का मतदान 28 नवम्बर को हुआ। चुनाव में कुल 280 सीटें (जम्मू की 140 और कश्मीर की 140) पर मतदान हुआ है।
Capture 2
चुनाव के नतीजे देखकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बहुत खुश हुए। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि “ये चुनाव नतीजे उन लोगों को जवाब हैं जो कहते थे कि हम कश्मीर से मिट गए हैं. ये नतीजे उनके लिए सबक हैं जो आरोप लगाते थे कि हम परिवार और खानदान की पार्टी हैं।” वहीं अगर बात की जाए जम्मू और कश्मीर के अलग अलग नतीजों की तो जम्मू में भाजपा का दबदबा रहा। यहां भाजपा ने 71 सीटों पर जीत हासिल की। जबकि गुपकार गठबंधन ने 25 सीटों पर और कांग्रेस ने 17 सीटों पर कब्जा किया।