भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर (All-rounder) हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) ने अपने शानदार प्रदर्शन से इंडियन क्रिकेट टीम को बहुत से मैच जिताएं हैं। शानदार बललेबाजी के साथ साथ उन्होंने अपनी बेहतरीन फील्डिंग से भी लोगों का दिल जीता है। हाल ही में यूएई (UAE) में हुए आइपीएल (IPL) में भी उन्होंने अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए जी तोड़ मेहनत की और टीम के चैंपियन बनने में अपना योगदान दिया। आईपीएल की समाप्ति के बाद वह बाकी और खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चले गए और वहां भी अपनी शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद पंड्या ने कहा कि उन्हें अब अपने परिवार के पास जाना है। उन्हें अपने बेटे की बहुत याद आ रही है। दरअसल पंड्या पिछले 4 महीनों से अपने घर नहीं गए थे। पहले आईपीएल (IPL) में हिस्सा लेने के लिए वह यूएई (UAE) रवाना हो गए। यूएई में हुए आईपीएल (IPL) में टीम मुंबई इंडियंस के चैंपियन बनने के बाद ही फौरन वह भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद पंड्या ने कहा था कि उन्हें अपने बेटे की याद आ रही है और वो टेस्ट सीरीज से पहले ही घर लौटना चाहते हैं। जिसके बाद शुक्रवार के दिन वह अपने घर वापस लौट आए और अपने बेटे अगस्त्य के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा जिसने लोगों का दिल जीत लिया। पंड्या ने कहा कि देश के लिए खेलने के बाद अब पिता का फर्ज निभा रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “नेशनल कर्तव्य से पिता का कर्तव्य।” बता दें कि पंड्या ने बेटे को गोद में दूध पिलाते समय की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसको लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।